Breaking News

नई गाड़ी वेरावल-बनारस सुपरफास्ट 11 सितम्बर से, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

प्रयागराज,  (हि.स.)। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 11 सितम्बर से गाड़ी सं. 12945-12946 वेरावल-बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) नई गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दीं। उन्होंने बताया कि वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस उद्घाटन विशेष गाड़ी 11 सितम्बर को चलेगी और इस गाड़ी का नियमित संचालन गाड़ी सं. 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में 13 सितम्बर से बनारस तथा गाड़ी सं. 12945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप मे 18 सितम्बर से वेरावल से होगा। इस गाड़ी में एसी प्रथम श्रेणी 1, एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 6, भोजनयान 1, स्लीपर श्रेणी 8, सामान्य श्रेणी 4, एसएलआरडी 2 सहित कुल 24 आईसीएफ कोच होंगे।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …