Breaking News

ध्यान दें ! दिवाली और छठ के मद्देनजर चलेगी विशेष गाड़ियां, पढ़ें पूरी डिटेल

प्रयागराज । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिवाली व छठ विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

एनसीआर के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार इसके अंतर्गत गाड़ी 06259-06260 बंगलुरू-दानापुर-एसएमवीटी बंगलुरू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 06259 बंगलुरू-दानापुर 04 नवम्बर को बंगलुरू से तथा गाड़ी 06260 दानापुर-एसएमवीटी बंगलुरू से 08 नवम्बर को दानापुर से एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी तृतीय-07, इकॉनमी कोच-01, स्लीपर-04, सामान्य-08, एसएलआर-02 सहित कुल 22 कोच होंगे।

इसी प्रकार गाड़ी 09093-09094 बांद्रा ट.-गोरखपुर-वलसाड अनारक्षित विशेष गाड़ी 09093 बांद्रा ट. से 03 नवम्बर को तथा गाड़ी 09094 गोरखपुर से 04 नवम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में स्लीपर-03, सामान्य 15, एसएलआरडी-02 सहित कुल 20 कोच होंगे।

गाड़ी 09463-09464 साबरमती-पटना-साबरमती विशेष गाड़ी 09463 साबरमती से 03 नवम्बर को तथा गाड़ी 09464 पटना से 05 नवम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी द्वितीय-02, एसी तृतीय-03, स्लीपर-08, सामान्य 03, पासर्लयान-01, एसएलआर-01 सहित 18 कोच होंगे।

गाड़ी 09039-09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी 09039 उधना से 03 नवम्बर को तथा गाड़ी 09040 जयनगर से 05 नवम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में स्लीपर-05, सामान्य-10, पासर्ल यान-1, एसएलआर-1 सहित 17 कोच होंगे।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …