Breaking News

ध्यान दें ! जौनपुर-जफराबाद-जौनपुर सिटी में नॉन इंटरलाकिंग के चलते मुरादाबाद मंडल की 15 ट्रेनें प्रभावित

-17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा नॉन इंटरलाकिंग कार्य

-उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद,   (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल के जौनपुर-जफराबाद-जौनपुर सिटी में 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 15 रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 18104, 14018, 18103, 14007, 14 14015, 14017, 13009, 12238, 12370, 12328, 22356 व 14611 विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14007 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को मार्ग में 70 मिनट रेगुलेटेड किया जाएगा, ट्रेन संख्या 14015 को 22 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मार्ग में 70 मिनट रेगुलेटेड किया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 12238 को 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मार्ग में रेगुलेटेड किया जाएगा।

Check Also

मौसम में बदलाव : श्रीगंगानगर और बीकानेर में मावठ, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर, । राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया। …