Breaking News

 धारा 370 का हटना कश्मीर के लिए बड़ी उपलब्धि, 2030 तक भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

काशी में प्रतिज्ञा करें,भारत माता के लिए दिन-रात काम करेंगे : उपराष्ट्रपति

वाराणसी  (हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस प्रकार विकास, समावेशन, भ्रष्टाचार मिटाने,व्यापार को आसान बनाने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया है, वह विकासशील देशों के लिये मॉडल है। एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए उपराष्ट्रपति बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के 51वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक दशक पहले भारत को दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था । वहां से लेकर 2022 तक हमने जो यात्रा तय की वह देखने लायक है। 2022 में वह गर्व का क्षण आया जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनकर विश्व फलक पर उभरा। उन्होंने कहा कि संदेह नहीं है कि इस दशक के अंत तक भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। देश की ये अर्थव्यवस्था ग्रोथ हमारे युवाओं के लिए अपार अवसर लेकर आयेगी।

उपराष्ट्रपति ने प्रतिभाशाली युवाओं की सराहना कर कहा कि हम भारतीय जीनियस होते हैं और हम बहुत जल्दी सीखते हैं। हमें कोई सिखाएं या न सिखाएं हम सीख लेते हैं हर भारतीय में एक एकलव्य है। आर्थिक राष्ट्रवाद का जिक्र कर उन्होंने कहा कि ट्रेड बिजनेस और इंडस्ट्री को एक साथ आना पड़ेगा तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था ‘वोकल फॉर लोकल’, अगर हम इस रास्ते पर चलते हैं तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता के गलियारों को दलालों से पूरी तरीके से मुक्त कर दिया है। अब शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया गया है। जिसने हमारी विकास यात्रा को गति दी है और भारत इस मुकाम तक पहुंचा है। दूसरी चीज जिसने भारत को इस बुलंदी पर पहुंचाया है वह है सरकार की जनहितकारी नीतियां और देश को आगे ले जाने वाली दूरदर्शी सोच। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो मूलभूत परिवर्तन देश में हो रहे हैं इस परिवर्तन में कंपनी सचिवों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी और वे निभा रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप ऐसे ही शानदार प्रयास भविष्य में भी जारी रखेंगे। देश में मौजूदा प्रत्येक कम्पनी कानून का पालन करें, अपने बहीखातों में गड़बड़ी न करें, पूरी पारदर्शिता रखें।

—काशी में बदलाव की चर्चा की

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी में हुए बदलाव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी का काया पलट कर दिया है। काशी विश्व का आध्यात्मिक शहर है। युवाओं से कहा कि काशी में प्रतिज्ञा करें कि भारत माता के लिए दिन-रात काम करेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा धारा 370 की वजह से कश्मीर ने बहुत कुछ सहा है ।वह अस्थायी धारा धीरे-धीरे स्थायी बन गई थी। जिसका खत्मा किया गया। धारा 370 का हटना कश्मीर के लिए बड़ी उपलब्धि हैं । उपराष्ट्रपति ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक का पास होना ऐतिहासिक है। हमें भारतीयता और भारत पर गर्व करना चाहिए। सम्मेलन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सचिव डा. मनोज गोयल, संस्थान के निदेशक मनीष गुप्ता, अध्यक्ष आशीष मोहन, सेक्रेटरी धनंजय शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …