Breaking News

धर्मशाला में पांच और नौ मई को खेले जाऐंगे आईपीएल के दो मैच, पढ़ें पूरा अपडेट

धर्मशाला  (हि.स.)। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में एक धर्मशाला में इस बार भी आईपीएल का तड़का लगने वाला है। आईपीएल के सोमवार को घोषित फाइनल कार्यक्रम में धर्मशाला के एचपीसीए को दो मैच मिले हैं। पंजाब किंग्स इल्वेन द्वारा बनाये गए होम ग्राउंड के चलते धर्मशाला में पंजाब चेन्नई और बंगलुरू के साथ दो मैच खेलेगा।

आईपीएल के घोषित कार्यक्रम में पांच मई को पंजाब पहले मैच में चेन्नई के साथ भिड़ेगा। वहीं दूसरे मैच में नौ मई को पंजाब की भिड़न्त रॉयल चैलेंजर बंगलोर के साथ होगी।

उधर हाल ही में भारत इंग्लैंड के बीच सिरीज़ के अंतिम टेस्ट मैच की सफल मेजबानी के बाद अब धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी। धर्मशाला में होने वाले यह दोनों मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। पंजाब जिन दो टीमों के साथ यहां मैच खेलने वाला है वह दोनों ही टीमें बड़ी टीमें हैं। ऐसे में एक बार फिर धर्मशाला में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईपीएल के रोमांच देखने को मिलने वाला है।

उधर दो मैच मिलने को लेकर एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने कहा कि धर्मशाला में आइपीएल का क्रेज एक बार फिर देखने को मिलेगा। उन्होंने धर्मशाला को मिले मैचों के लिये आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा अब तक आईपीएल के की सीजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए हैं। इन मैचों के लिए एचपीसीए पूरी तरह तैयार है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …