मुंबई। बीते साल शाहरुख खान, सलमान खान और एपी ढिल्लों को धमकी भरे कॉल्स आए थे। जिसमें सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दी। वहीं अब नए साल की शुरुआत के साथ ही ये सिलसिला फिर से शुरु हो गया है। कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा सहित कई सेलेब्स जान से मारने की धमकी मिली है। सेलेब्स को ईमेल के जरीए ये धमकियां दी गई है। इन धमकी भरे मैसेज में उनके परिवार और करीबी सहयोगियों को भी निशाना बनाया गया है। मामले में राजपाल यादव ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इसी मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तान से भेजे गए हैं सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल
सलमान-शाहरुख खान को भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि, पिछला साल धमकियों से भरा रहा था सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिली थी। मेगा स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने धमकियों की पूरी जिम्मेदारी ली। सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी।शाहरुख खान को धमकी मामले में जान से मारने की धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से मिली थी। उस व्यक्ति ने खुद को “हिंदुस्तानी” बताया और 50 लाख रुपये मांगे थे।