Breaking News

धनवार स्टेशन पर रुकेगी गोड्डा नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

रांची  (हि.स.)। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री से गोड्डा नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर करने के लिए अनुरोध किया था। शनिवार काे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शाम पांच मरांडी ने इस संबंध में बातचीत की और गोड्डा से दिल्ली के लिए गिरिडीह-कोडरमा होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव उनके विधानसभा क्षेत्र धनवार में कराने का अनुरोध किया। उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शाम 6:38 बजे उन्होंने धनवार में इस ट्रेन के ठहराव के आदेश जारी कर दिए।

मरांडी ने इसके लिए उनका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

मरांडी ने कहा कि अब मेरे क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह ठहराव हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। एक बार फिर से रेल मंत्री जी और आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने हमारे क्षेत्र की इस बड़ी मांग को स्वीकृति दी। धनवार की जनता को यह सौगात समर्पित है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …