Breaking News

दो साल की प्रेम-कहानी में इश्क-फरेब-पंचायत और लीपापोती….बेवफा सिपाही की धोखेबाजी से बीवी हुई बर्बाद….

यौन शोषण की दास्तां से खाकी वर्दी फिर शर्मसार….

– वर्ष 2022 में सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए यौन संबंध

– गर्भपात के बाद मुकरा तो पुलिस अफसरों तक पहुंचा मामला

– बलात्कार की धाराओं से बचने को अदालत में रचाया था ब्याह

– वर्ष 2023 में अयोध्या में तीन महीने तक पत्नी बनाकर रखा

– तीन मर्तबा गर्भपात कराने के बाद युवती ने खत्म किये रिश्ते

– दो महीने पहले कौशांबी में सिपाही की रचाई दूसरी इंगेजमेंट

 

कानपुर। एसीपी मोहसिन खान और आईआईटी छात्रा के प्रेम-प्रसंग का मामला सुर्खियों में है, इसी दरमियान एक अन्य मामले ने खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया है। नए मामले में पनकी थाने में तैनात सिपाही ने पिज्जा कंपनी की रिसेप्शनिस्ट गर्ल को इश्कियां भंवर में फंसाकर बर्बाद कर दिया। दो साल की प्रेम-कहानी में इश्क-फरेब-पंचायत और लीपापोती का कॉकटेल साबित करता है कि इंसाफ की लड़ाई में कदम-कदम पर खाकी ने पीड़ित युवती का साथ देने के बजाय खाकी से यारी निभाई है। शुक्रवार को प्रेम में ठगी गई युवती ने पुलिस आफिस में जबरदस्त हंगामा किया तो न्याय की पोटली थमाकर उसे महिला थाने पहुंचा दिया गया। अफसरों का दावा है कि, दोनों के बीच पंचायत कराएंगे, यदि सुलह हुई तो ठीक, अन्यथा गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के बाद सिपाही को जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि, सुलह का लॉलीपॉप दो मर्तबा पहले भी युवती को फुसला चुका है।

 

विवि चौकी में तैनाती के दरमियान शुरू हुई कहानी

मामला नारी अस्मिता से जुड़ा है, लिहाजा सत्यकथा में युवती का नाम काल्पनिक है। कल्याणपुर के बारासिरोही इलाके की रुपाली वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे नामचीन पिज्जा कंपनी में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत थी। विवि चौकी का सिपाही अभिषेक मौर्या अक्सर ही पिज्जा खाने आता था, इसी दरमियान दोनों की पहचान बढ़ी, जोकि इश्किया संबंधों में जल्द ही बदल गई। अभिषेक ने शादी का झांसा देकर रुपाली ने शारीरिक रिश्ते बनाए। कुछ दिन बाद रुपाली ने पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए जल्द विवाह करने का दबाव बनाया तो अभिषेक ने धोखे से गर्भपात की दवा खिलाकर कन्नी काटना शुरू कर दिया। रुपाली की तमाम मनुहार को रौंदकर अभिषेक ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए बर्बाद करने की धमकी देकर चुप्पी साधने को कहा, लेकिन रुपाली ने हिम्मत दिखाई और तत्कालीन ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की चौखट तक फरियाद पहुंच गई।

 

जेल जाने की नौबत आने पर दो मर्तबा ब्याह रचाई

रुपाली के मुताबिक, आनंद प्रकाश तिवारी ने सख्ती दिखाई। बतौर पत्नी साथ नहीं रखने पर अभिषेक के खिलाफ बलात्कार और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिनांक 24 मार्च 2023 को जारी हुआ तो अभिषेक मौर्या ने आनन-फानन में 05 अप्रैल 2023 में आर्य समाज मंदिर में ब्याह रचाया। इसके बाद 20 अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज के जरिये रुपाली को कानूनन धर्मपत्नी का दर्जा दिया। विवाह के बाद अभिषेक ने कुछ दिन रूपाली को अपने पैतृक निवास कौशांबी जिले के सैनी थानाक्षेत्र के डोलमा डोलची पर भी माता-पिता के साथ रखा, लेकिन कुछ दिन बाद कानपुर बुलाकर किराये का कमरा दिलाकर कन्नी काटने लगा। रुपाली को अभिषेक के रवैये पर शक हुआ तो पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि वह एक महिला सिपाही के साथ-साथ पैतृक गांव की एक लड़की से इश्क लड़ा रहा है।

 

पंचायत के बाद अयोध्या में तीन महीने तक साथ

दिसंबर 2023 में मामला फिर पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो डांट—डपट के बाद अभिषेक मौर्या रुपाली के साथ रहने को तैयार हुआ। इसी दरमियान राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के कारण उसकी अस्थाई ड्यूटी अयोध्या में लग गई। तीन महीने तक दोनों राजी-खुशी अयोध्या में रहे। रुपाली फिर मां बनने वाली थी, लेकिन अभिषेक ने वर्ष 2024 के अप्रैल महीने की तीसरी तारीख को जबरन गर्भपात करा दिया। रुपाली ने विरोध किया तो अभिषेक ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा और रिश्ते खत्म कर लिये। एक महीने तक रिश्तेदारों के जरिए सुलह की कोशिश करने के बाद नाकामयाब रुपाली ने जून 2024 में पुलिस कमिश्नरेट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन मुकदमे की बात आने पर परिवार सहेजने के लिए रिपोर्ट से इंकार कर दिया। गृहस्थी नहीं संवरी तो रुपाली ने कुछ दिन बाद फिर गुहार लगाई। अभिषेक के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश जारी कर दिया गया, लेकिन पनकी पुलिस ने मामला दबाने का प्रयास किया।

 

एक दिन की मोहलत, फिर जेल की नौबत

पनकी पुलिस से संपर्क करने पर रुपाली को बताया गया कि अभिषेक लंबे समय से गैरहाजिर है और उसकी लोकेशन भी लापता है। शुक्रवार को रुपाली किसी काम से कोर्ट आई तो पुलिस अफिस में अभिषेक की बाइक देखकर चौक गई। रुपाली की बहन अभिषेक की बाइक पकड़कर पहरा देती रही और उसने इंसाफ के लिए पुलिस कमिश्नर आफिस में जमकर हंगामा किया, खूब रोई-चिल्लाई। आखिरकार रुपाली को समझा-बुझाकर महिला थाने भेजकर अभिषेक मौर्या को बुलाया गया। एडीसीपी-महिला अपराध ने अभिषेक को फटकार लगाकर एक दिन में रूपाली के बारे में फैसला करने का वक्त दिया है। अभिषेक के सामने दो रास्ते हैं। अव्वल- रुपाली को बतौर पत्नी साथ रखना अथवा जेल का सफर।

Check Also

जरुरी खबर : आधार अपडेट न होने से हजारों किसानों को सम्मान निधि के पड़ेंगे लाले

-किसान फार्मा रजिस्ट्री के लिए भी किसान खा रहे धक्के हमीरपुर । हमीरपुर जिले में …