Breaking News

दो ट्रकों में टक्कर, लगी आग, बाहर नहीं निकल पाए ड्राइवर, दोनों की मौत

यमुनानगर  (हि.स.)। हरियाणा के जगाधरी-पोंटा साहिब राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गांव पिपली माजरा के पास शनिवार रात दो ट्रकों में सीधी टक्कर के बाद आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंस गए और दोनों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

छछरौली थाना प्रभारी जगदीश बिश्नोई ने आज सुबह बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 73 ए काम चल रहा है। एक ट्रक निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। वह ट्रक पीपली माजरा के पास भूसे से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। ट्रकों में फंसे ड्राइवरों ने राहगीरों से मदद भी मांगी लेकिन तेज लपटों के कारण किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। कुछ ही देर में दोनों ट्रकों के चालक राहगीरों के सामने ही जलकर मर गए। उन्होंने बताया कि ट्रकों को रास्ते से हटा दिया गया है। हादसे के कारण कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …