Breaking News

दोहरे हत्याकांड सेे दहला मलिहाबाद, कमरे में खून से लथपथ मिला मां बेटी का शव       

  • बेटे का फोन ना उठाने पर पहुंचे नाना , गांव वालों की मदद से अंदर पहुंचे तो उड़े होश 
  •  घर में मां और बेटी रहते थे अकेले, पति मुंबई में करते है लाॅन्डी का काम   
  •  हत्याकांड के पीछे की कई वजहों पर पुलिस कर रही जांच पड़ताल
  •  कातिलों की धरपकड़ के कई टीमें जुटी    
  • मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव की घटना 
    लखनऊ। राजधानी का मलिहाबाद इलाका गुरूवार सुबह दोहरे हत्याकांड से दहल उठा जहां महिला और उसकी मासूम बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि प्रकाश कनौजिया पत्नी गीता और दो बच्चों के साथ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर में रहकर मुंबई में लॉन्ड्री का काम करता है। बेटा देवांश ननिहाल दिलावर नगर में रहता है। गांव में पत्नी गीता 25 और बेटी दीपिका 6 वर्षीय अकेले रहते थे। जहां बीती रात घर में घुसकर बदमाशों ने दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर  मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह जब मृतका के बेटे ने ननिहाल से फोन मिलाया तो कोई जवाब नही मिला आस पड़ोस से नाना सिद्धानाथ ने पूछा तो लोगों ने भी बताया कि कोई घर से निकला ही नही फिर दोपहर के वक्त बेटी के गांव पहुंचे और मेन दरवाजे को खटखटाया तो वो अंदर से बंद मिला जिसके बाद गांव वालों की मदद से छत के रास्ते अंदर पहुंचकर कमरे में देखा तो सभी के होश उड़ गए मां बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे।

फॉरेंसिक टीम और ड्रग स्क्वाड टीमों ने मौके से जुटाए सबूत 
 खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई शुरुआती जांच पड़ताल में पीछे के रास्ते बदमाशों के आने की बात सामने आ रही क्योंकि मकान का मेन दरवाजा अंदर से बंद था।
एक बेटा ननिहाल में रहकर करता था पढ़ाई 
मृतका के पति कुछ दिन पहले गांव आए थे वहीं दूसरा बेटा अपने नाना सिद्धनाथ के साथ ननिहाल दिलावर नगर में रहता है। गुरुवार को उसने मां गीता को फोन किया लेकिन कॉल नही उठी तो पूरा घर परेशान होने लगा तो सिद्धनाथ बेटी के गांव ईसापुर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन वो अंदर से बंद था। जिसके बाद गांव वालों की मदद से अंदर पहुंचे तो देखा कमरे में नातिन दीपिका और बेटी गीता के शव खून से लथपथ पड़े है। हत्या की जानकारी होने पर गांव वालों में सनसनी फैल गई और सभी मृतका के घर के बाहर इकट्ठा होने लगे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच पड़ताल की जा रही हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं लेकिन आपस रंजिश, लेनदेन का विवाद, समेत कई बिंदुुओं पर जांच पड़ताल की जा रही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटा रही बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

Check Also

Saif Attacked LIVE: टाइट सिक्योरिटी के बाद कैसे हुआ एक्टर पर हमला? पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

मुंबई। देर राता दो बजे बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर …