– दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर (हि.स.)। नोएडा में अवैध धंधे की कमाई के लिए दोस्तों ने ही फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के अधिकारी को अगवा कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये भी वसूल लिए। पुलिस ने घायल अवस्था में पीड़ित व उसके एक दोस्त को राजस्थान से बरामद करते हुए अपहरण करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 76 हरी निवास आश्रम एंक्लेव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आठ जून को उसके पति सुमित कुमार सिंह(30) पुत्र वशिष्ठ प्रसाद सिंह मूल निवासी ग्राम कचनार, थाना शीशवन जिला सिवान बिहार, शाम के समय सेक्टर 24 स्थित फूड कारपोरेशन आफ इंडिया एफसीआई ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं लौटे।
महिला ने रात्रि में कई बार सुमित को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत 9 जून को व्हाट्सएप कॉल पर उसकी अपने पति सुमित से बात हुई। सुमित ने उसे बताया कि उसने कुछ लोगों से रुपये लिए थे। रुपये वापस न लौटने पर उक्त लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को आरोपियों की लोकेशन राजस्थान के दौसा में मिली।
पुलिस ने राजस्थान से संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम भंडारी थाना सिकन्दरा जिला दौसा राजस्थान तथा अशोक पुत्र कालू राम निवासी सरजोरी थाना जमो रामगढ जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया और सुमित कुमार सिंह व हर्ष उर्फ बलराम पुत्र रमेश चंद गुर्जर निवासी अलवर राजस्थान को घायल अवस्था में बरामद कर लिया। दोनों का चिकित्सालय में उपचार कराया गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने सुमित को डरा धमका कर 5 लाख, 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजक्शन से अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। आरोपियों के पास से एक आई फोन तथा हुंडई वैन्यू कार बरामद हुई है।