Breaking News

दोस्ती और शादी के ख्वाब दिखाकर सालों से युवक करता रहा दुष्कर्म, जब भर गया मन तो…

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

विडियो वायरल करने की धमकी बनाकर बनाता रहा दबाव

लखनऊ। राजधानी में युवती से  दोस्ती कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म और  शादी का झांसा देकर एक युवक सात साल तक युवती से योन शोषण का मामला सामने आया है। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। स्थानीय पुलिस से सुनवाई ना होने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, मदेयगंज क्षेत्र निवासी पीड़िता ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया करीब सात वर्ष पहले उसकी पहचान नबील निवासी मोहिनपुरवा, थाना हुसैनाबाद से हुई थी। दिसंबर 2022 काे नबील ने अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन के बहाने हजरतगंज स्थित सावित्री हाेटल ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता ने कृत्य का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की बात कही। इस पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर शांत करा दिया। इसके बाद वह लगातार शोषण करता रहा।

 24 दिसंबर 2023 को उसे पता चला कि वह गर्भवती है। नाबिल को बताया तो दवा खिला दी। गर्भपात होने पर फिर से जल्द शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी ने बात करनी बंद कर दी। किसी तरह मिलकर शादी का दबाव बनाया तो अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। आरोपी के घर जाकर परिजन को आपबीती बताई तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया 29 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …