Breaking News

देह व्यापार : इंदिरापुरम के तीन स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी, दो मैनेजर समेत कई लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

-स्पा सेंटरों में हो रहा था देह व्यापार

गाजियाबाद  (हि.स.)। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार शाम को तीन स्पा केंद्र पर छापे मार कार्रवाई की। जिसमें देह व्यापार करते हुए  17 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो स्पा सेंटरों के मैनेजर भी शामिल हैं, जबकि एक मैनेजर फरार हैं।

गिरफ्तार लोगों में 4 युवती और 11 युवक हैं। तीनों स्थानों पर आधारित स्पा सेंटर की आड़ में तीनों में देह व्यापार हो रहा था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नीतिखंड स्थित तीन स्पा सेंटर व्यापार हो रहा है। इसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर इंदिरापुरम और पुलिस फोर्स के साथ छापा मार कार्रवाई की। जिसमें बिहारी मार्किट में बॉडी साइन, डी मॉल में गोल्डन स्पा तथा राजहंस बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर में छापा मारा गया। बॉडी साइन की मैनेजर गुलशन निवासी मेरठ तथाडी मार्ट के गोल्डन के मैनेजर दुष्यंत निवासी बुध विहार दिल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि राजहंस बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर की मैनेजर रजनी फरार हो गयी।

गिरफ्तार लड़कियों ने बताया कि उन्हें नौकरी के बहाने इस पर सेंटर बुलाया जाता है और फिर ब्लैकमेल करके उनसे देह व्यापार कराया जाता है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …