केरल में इनकी संख्या सर्वाधिक
नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के 11 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। इसमें केरल में इनकी संख्या सर्वाधिक है। यहां कुल मतदाताओं में 51 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके बाद गोवा, मिजोरम, मणिपुर और तमिलनाडु राज्य का नंबर आता है। चुनावों को लेकर महिलाओं में जैसा बदलाव आया हैं, यह देखकर उम्मीद है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मताधिकार में नारीशक्ति आगे रहेंगी। महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों के चलते पिछले चुनाव में महिला मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट किया था। यह देखकर विपक्ष ने भी अपने घोषणापत्र में महिलाओं से जुड़े कई वादे किए हैं।
पहला चरण: 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा।
दूसरे चरण: 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा।
तीसरा चरण: 07 मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
चौथा चरण: 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
पांचवां चरण: 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा।
छठा चरण: 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा।
सातवां चरण: 01 जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा।
15 बड़ी सीटों पर कब होगा मतदान?
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट पर 1 जून को सबसे आखिरी चरण में मतदान
गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीट पर 7 मई को मतदान
वायनाड: राहुल गांधी की सीट पर 26 अप्रैल को मतदान
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट पर 20 मई को मतदान
विदिशा: पूर्व मुख्यमंत्री चौहान की सीट पर 7 मई को मतदान
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट पर 20 मई को मतदान
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर की सीट पर 26 अप्रैल को मतदान
गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर 7 मई को मतदान
उत्तर पूर्व दिल्ली: भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी की सीट पर 25 मई को मतदान
करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सीट पर 25 मई को मतदान
मुंबई उत्तर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहली बार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, यहां 20 मई को मतदान
कोटा: निवर्तमान लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला की सीट पर 26 अप्रैल को मतदान
हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीट पर 19 अप्रैल को मतदान
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सीट पर 19 अप्रैल को मतदान
हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सीट पर 1 जून को मतदान