Breaking News

देश के इस राज्य में डेंगू का कहर, अबतक 778 लोगों की मौत, 1,57,172 लोग बीमार

ढाका  (हि. स.)। बांग्लादेश में डेंगू से इस साल अबतक 778 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.5 लाख से अधिक लोग मच्छर के काटने से बीमार हैं। इससे पहले इस बीमारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा वर्ष 2022 में 281 था।

संयुक्त राष्ट्र की बच्चों से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि कई मामलों की सूचना नहीं दी जाती है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह करते हुए कहा था कि जलवायु परिवर्तन के कारण मच्छर जनित डेंगू, जीका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का फैलाव तेजी से हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों में संबंधित एजेंसियों के सहयोगात्मक रवैये के अभाव में अधिक मौतें हो रही हैं। ढाका में सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल के निदेशक मोहम्मद नियातुज्जमां ने गुरुवार को कहा कि कई लोग नहीं जानते कि इसका इलाज कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि ढाका और अन्य बड़े शहरों के बाहर नर्स सहित चिकित्सकों को डेंगू से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …