Breaking News

देवरिया : 25 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

देवरिया,  (हि.स.)। सदर तहसील के महुआडीह क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के खड़ाईच के रहने वाले इन्द्रेश कुमार गुप्ता के पिता के नाम पर गांव पर भूमि है। उसकी जमीन पर गांव का दबंग व्यक्ति कब्जा कर रहा है। इन्द्रेश ने भूमि से कब्जा हटवाने के लिए कुछ माह पूर्व धारा 24 से अपनी भूमि की पैमाइस कराने के बाद पत्थर गड़वाया था। विरोधी फरवरी माह में उस पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। इसके बारे में पीड़ित ने राजस्व निरिक्षक से शिकायत किया, लेकिन राजस्व निरीक्षक ने पत्थर उखाड़ने वाले के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया।

पीड़ित भूमि पर पत्थर गड़वाने के लिए फिर से नाप कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन राजस्व निरीक्षक ने इसके लिए उससे 50 हजार रुपये की मांग कर दी। 25 हजार रुपये पहले और 25 हजार रुपये बाद में देने को कहा। पीड़ित ने भूमि पर दूसरी बार नाप कराने के लिए डीएम, एसडीएम और तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिए। इसके बाद भी राजस्व निरक्षक रुपये की मांग कर रहा था।

इन्द्रेश ने चार दिनों पूर्व एंटी क्रप्शन गोरखपुर ईकाई के के अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक शिवमनोहर यादव ने डीएम से मुलाकात कर मामले में अवगत कराया। इसके बाद तहसील पहुंचकर पीड़ित से राजस्व निरीक्षक को फोन कराया। राजस्व निरीक्षक जोखन प्रसाद ने युवक को अपने तहसील स्थित आवास पर बुलाया। इन्द्रेश राजस्व निरीक्षक के कमरे पर पहुंचा और पैमाइस के लिए 25 हजार रुपया दिया। इसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसकी जानकारी होते ही तहसील में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम राजस्व निरीक्षक को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के बाद एंटी करप्शन ने राजस्व निरीक्षक जोखन प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …