Breaking News

देखें तस्वीरें : दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत, कई गाड़ियां दबीं, पहली ही बारिश में…

दिल्ली-NCR में गुरुवार (27 जून) को प्री-मानसून की पहली बारिश हुई। शुक्रवार (28 जून) को लगातार दूसरे दिन बारिश जारी है। सुबह के समय कुछ घंटे तेज बारिश हुई। इससे दिल्ली-NCR के कई इलाकों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इसकी चपेट में कई टैक्सियां और कारें आ गईं। इनमें बैठे 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टर्मिनल-1 की छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी ढह गया है। इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुटी हैं।

सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’

दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद की तस्वीरें…

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर फ्लाइट सस्पेंड की गईं
छत गिरने की घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स दोपहर 2 बजे तक सस्पेंड कर दी गई हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल-1 पर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

फ्लाइट्स सस्पेंड होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचे कई यात्री परेशान दिखे। एक पैसेंजर ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘मैं बेंगलुरु जा रहा था, सुबह 8:15 बजे मेरी फ्लाइट थी। यहां सुबह करीब 5 बजे के बीच छत गिर गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जवाब नहीं है।’

एक अन्य पैसेंजर ने बताया, ‘मेरी सुबह 9 बजे की फ्लाइट है। मुझे पता चला कि यहां ऊपर का ढांचा ढह गया है। कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वे (अधिकारी) अब हमें टर्मिनल-2 जाने के लिए कह रहे हैं।’

 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …