Breaking News

दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का गर्भपात करने पर क्लीनिक सील, बगैर लाइसेंस चल रहा था

मीरजापुर (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी किशोरी का गर्भपात कराने वाले ओड़ी चट्टी स्थित क्लीनिक को पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाइसेंस न दिखा पाने पर रविवार को सील कर दिया। क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के डा. विवेक मोहन व डा. मनोज यादव ने यह कार्रवाई की।

दरअसल, शादी का झांसा देकर क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी के छह माह के गर्भ का आरोपित किशोर ने बुधवार की रात गर्भपात कराया था। किशोरी की तबियत खराब होने पर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दुष्कर्म एवं एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया था। जमालपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्लीनिक सील कर दवा एवं अन्य सामानों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …