Breaking News

दुष्कर्म का वीडियो दिखाकर धन उगाही का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । बलरामपुर जनपद से मार्केटिंग का काम करने आई युवती को एक युवक द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित ग्रीन वैली होटल में ले जाकर हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने वीडियो दिखाकर ब्लेकमेलिंग करने वाले कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम निवासी आलोक पाण्डेय के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

शुक्रवार को बलरामपुर जनपद निवासिनी पीड़िता ने लिखित पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उसने बताया कि युवक ने पहले मार्केटिंग के नाम पर जुड़ने के दौरान नम्बर लिया और फिर अन्य लोगों को जोड़ने के नाम पर साथ लेकर निकला। रास्ते में प्यास लगने के दौरान युवती को नशीला पदार्थ युक्त पानी पिला दिया। युवती द्वारा चक्कर आने की बात बताने के दौरान ग्रीन वैली होटल लेकर पहुंचे युवक ने पीड़िता के साथ नशे की हालत में पहले दुष्कर्म किया। फिर न्यूड वीडियो बना लिया। युवती ने आरोप लगाया है कि वीडियो बना कर युवती को वह आए दिन ब्लैकमेल करने लगा और पैसे की मांग किया। पैसे न देने पर युवती का वीडियो सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …