Breaking News

दुबई से गुप्तांगों में सोना छिपाकर लाने वाला यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया

चंडीगढ़,  (हि.स.)। कस्टम विभाग ने बीती रात अमृतसर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से एक किलो से अधिक सोना बरामद किया है। वह दुबई से अपने गुप्तांगों में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कस्टम विभाग को सोने की तस्करी किये जाने का इनपुट मिला था। कस्टम विभाग ने बीती रात दुबई से लौटे एक यात्री को डिटेन किया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाए गए सोने के पेस्ट के 3 कैप्सूल्स के बारे में जानकारी दी। कस्टम विभाग ने उसके प्राइवेट पार्ट से सोने की पेस्ट जब्त की, तो उसका वजन 1.183 किलोग्राम था। उसे प्योर गोल्ड में बदला गया, जिसका कुल वजन 844.80 ग्राम निकाला। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 49.94 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग के अनुसार वह इस तरीके से सोना छिपाकर लाया था कि वह बॉडी स्कैनर में भी पकड़ा न जा सके। यात्री के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …