Breaking News

दिवाली पर झटका… आज से इतने रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें नए रेट्स

कमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपये तक महंगा, नई दरें लागू

-कमर्शियल गैस 62 रुपये महंगा, घरेलू रसोई गैस के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने महंगाई का जोरदार झटका दिया है। ओएमसी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1802 रुपये हो गई है, जो पहले 1740 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में इसके दाम 61 रुपये बढ़ कर 1911.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1850.50 रुपये में बिक रहा था। वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1754.50 रुपये हो गया है, जो पहले 16.92.50 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी नई दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है।

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …