Breaking News

दिवाली के चलते मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले यहां देखें पूरा शेड्यूल

DMRC On Diwali 2023: दीपावली के दिन रविवार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) की सभी लाइनों पर सिर्फ रात 10 बजे तक ही मेट्रो सेवा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि सुबह से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन अपने पूर्व निर्धारित समय से ही होगा।

आम दिनों में एयरपोर्ट के टर्मिनल स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 11.59 मिनट तक चलती है। वहीं लोगों को ऑफिस और अन्य गंतव्य स्थलों तक ले जाने के लिए दिल्ली मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। मेट्रो के अलावा बसों की फीडर सेवा का टाइमिंग भी कम कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो में रोजाना 25 से 30 लाख के करीब लोग सफर करते हैं। प्रदूषण को लेकर नियमों और त्योहारों के चलते मेट्रो में भीड़ और बढ़ सकती है।

सामान्य दिनों में क्या होती है टाइमिंग?

सामान्य दिनों में एयरपोर्ट के टर्मिनल स्टेशन से अंतिम मेट्रो रात 11.59 मिनट तक चलती है। वहीं अन्य रूट पर रात 11 बजे तक मेट्रो सर्विसेज जारी रहती हैं लेकिन दीपावली के चलते मेट्रो परिचालन के समय को रात के समय में घटाया गया है, डीएमआरसी ने तीन दिन पहले भी जानकारी साझा की थी।

जान लें टाइमिंग

दिवाली के दिन रविवार को दिल्ली मेट्रो की अंतिम ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। अधिकारियों ने बताया कि इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुताबिक-, ‘दिवाली के त्योहार के मौके पर, 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो सेवा सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से (रात 11 की बजाय) रात 10 बजे रवाना होगी।’ एक बयान में कहा गया कि रविवार को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह पौने पांच बजे से शुरू होंगी।

हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण की वजह से दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए थे। दिल्ली मेट्रो ने पहले 25 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार के बीच मेट्रो ट्रेनों के 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए थे। इसके बाद 03 नवंबर को दिल्ली मेट्रो ने 20 फेरे और बढ़ाने का फैसला लिया। इस तरह से दिल्ली मेट्रो इस वक्त 60 से अधिक फेरे लगा रही है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …