Breaking News

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कॉर्पियो कार बनी आग का गोला, फिर हो हुआ…

गाजियाबाद  (हि.स.)। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को तेज चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गयी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार चालक व एक अन्य व्यक्ति किसी तरह कार से निकले। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

एसीपी फायर ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की शाम को एक काले रंग की स्कॉर्पियो में दिल्ली से मेरठ जाते समय नहर पुल के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। सूचना मिलने पर मौके पर थाना हाजा की पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची तथा जलते हुए वाहन की आग को बुझाया गया। गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों ही सुरक्षित हैं किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी मालिक का नाम अरशद पुत्र कादिर मलिक है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …