Breaking News

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से प्राइमरी स्कूल अब इस तारीख तक रहेंगे बंद

नई दिल्ली  (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते प्राथमिक स्कूल शुक्रवार (10 नवंबर) तक बंद रहेंगे। हालांकि छठवीं से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने का विकल्प दिया गया है।

दिल्ली सरकार की शिक्षामंत्री आतिशी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर कहा कि वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब बना हुआ है। इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के ऊपर बना हुआ है। इसके चलते राजधानी की आबोहवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित है। इसको लेकर कई स्तर की पाबंदी लगाई गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक स्कूल शुक्रवार से ही बंद हैं।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …