Breaking News

दिल्ली में चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों के नाम पर हुआ मंथन, जानिए किसका टिकट लगभग पक्का

भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार शाम दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में हुई। दिल्ली में ढाई घंटे चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों के नाम पर हुआ मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार, कमलनाथ और उनकी सरकार में मंत्री रहे सारे नेताओं सहित करीब 90 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई।

बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी में जिन नामों पर सहमति बन चुकी थी, उनको अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और ओमकार सिंह मरकाम शामिल भी मौजूद रहे।

– 60 विधायकों पर जताया विश्वास
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी ने दावेदारों की पहली सूची में 90 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। पार्टी ने मौजूदा 60 विधायकों पर विश्वास जताते हुए उनको टिकट देने का निश्चय किया है। बैठक में पार्टी ने कमलनाथ और उनकी सरकार में मंत्री रहे अधिकांश चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति दी है। इन पूर्व मंत्रियों में सज्जन सिंह वर्मा, तरूण भानोट, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, विजय लक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, उमंग सिंघार और सचिन यादव के नाम शामिल हैं। अब कांग्रेस पितृ पक्ष के कारण प्रत्याशियों की पहली सूची का ऐलान नवरात्रि में 15 अक्टूबर बाद ही करेगी।

-इन विधायक नामों पर सीईसी की सहमति
सीईसी बैठक में जिन विधायकों के नाम पर सहमति बनी है, उनमें सबलगढ़ (श्योपुर) से बैजनाथ कुशवाह, ग्वालियर पूर्वसे सतीश सिकरवार, ग्वालियर पश्चिम से प्रवीण पाठक, भितरवार (ग्वालियर) से लाखन सिंह यादव, डबरा (ग्वालियर)से सुरेश राजे, चाचौड़ा (गुना) से लक्ष्मण सिंह, राघौगढ़ (गुना) से जयवर्धन सिंह, करैरा (शिवपुरी) से प्रागीलाल जाटव, बंडा (सागर) से तरबर सिंह लोधी, चित्रकूट (सतना) से नीलांशू चतुर्वेदी, सतना से सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह, सिहांवल (सीधी) से कमलेश्वर पटेल, बरगी (जबलपुर) से संजय यादव, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरूण भानोट, शाहपुरा (डिंडोरी) से भूपेंद्र मरावी, डिंडोरी से ओंकारसिंह मरावी, उदयपुरा (रायसेन) से देवेंद्र पटेल, तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) से संजय शर्मा, छिंदवाड़ा से कमलनाथ, बैतूल से निलय डागा और लखनादौन (सिवनी) से योगेंद्र सिंह बाबा का नाम तय माना जा रहा है।

-चुनाव हारे ये नेता भी प्रत्याशी होंगे
सीईसी बैठक में पार्टी ने कुछ हारे चेहरों पर चुनाव लडऩा तय किया है। इन संभावित चेहरों में विजयपुर (श्योपुर) से रामनिवास रावत, भांडेर (दतिया) से फूल सिंह बरैया, चुरहट(सीधी) से अजय सिंह, जतारा (टीकमगढ़) से किरण अहिरवार (2019 लोकसभा चुनाव हारी) के नाम शामिल हैं। इसके साथ नए संभावित चेहरों में पार्टी ने जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे और अशोक नगर से हरिबाबू राय को टिकट दे सकती है।

– 140 नामों पर हुआ विचार
सीईसी की बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बैठक में 140 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। पार्टी ने हर नाम पर गंभीरता से विचार किया है। अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं किया गया है।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …