Breaking News

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सांसों पर संकट गहराया, सुबह-सुबह आई ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली, (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज (शनिवार) सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। आनंद विहार में यह 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 दर्ज किया गया। एकाध स्थानों पर यह 450 तक पहुंच गया।

लगातार जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासियों के लिए दिसंबर की शुरुआत भी खासी प्रदूषित रही। वर्ष 2016 के बाद इस साल एक दिसंबर को सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल (शुक्रवार) दिल्ली का एक्यूआई 372 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।

Check Also

Digital Maha Kumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुम्भ में होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सिखाएंगे अधिकार पाने के डिजिटल हथियार संगम की रेत पर पहली …