Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, यह रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश


समग्र एक्यूआई 426 दर्ज

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को भी प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से देश की राजधानी प्रदूषण के गंभीर खतरे से जूझ रही है। पराली और वाहनों के धुएं के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सुबह के वक्त औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 के आसपास दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 दर्ज किया था और मंगलवार को 395 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 432, आर के पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444, आईटीओ 441, एएसआईटी द्वारका में 425, द्वारका सेक्टर आठ में 462, नजफगढ़ में 451, आईजीआई एयरपोर्ट में 445, मुंडका में 427, पूसा में 428 दर्ज किया गया है। लोधी रोड में एक्यूआई 387 किया गया दर्ज।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रैप -4 की पाबंदियां लागू हैं। आज से स्कूलों को भी 18 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …