Breaking News

दिन दहाड़े दबंग ने किसान को गोली से भूना, गिरफ्तार

-खेतों से घर आते ही पड़ोसी ने मामूली विवाद में किसान पर की फायरिंग

-गांव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात, आरोपी भी गिरफ्तार

हमीरपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली के गांव बिहरका में सोमवार को दिन दहाड़े युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने सोमवार को शाम बताया कि घटना में शामिल आरोपी को मोके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर आगे की कार्रवाई कराई जा रही है।

बिहरका गांव निवासी विक्रम सिंह 43 सोमवार को दोपहर बाद अपने खेतों की जुताई करके वापस लौटा था तभी पड़ोसी लवकुश सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह से किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच लवकुश सिंह अपने घर में रखी बंदूक लेकर आ गया और गाली-गलौच करते हुए ललकारने लगा और हवाई फायरिंग भी शुरू कर दी। इसके बावजूद विक्रम सिंह सामने से नहीं हटा तो लवकुश सिंह ने उसके सीने में फायर झोंक दिया। गोली लगते ही विक्रम सिंह अपने घर के बरामदे में गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ,सीओ विनीता पहल सहित कई थानों की पुलिस दल बल और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे हैं। और जांच पड़ताल व साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने हत्यारोपी लवकुश सिंह को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया गया है कि मृतक की दो शादियां हुई थीं जिसमें पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी। दोनों पत्नियों से पांच पुत्र व एक पुत्री है। घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने सोमवार को शाम बताया कि घटना में शामिल आरोपी को मोके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर आगे की कार्रवाई कराई जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …