Breaking News

दिनभर तेज सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी के बीच रात्रि में धूल भरी आंधी के साथ आई बारिश

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद में गुरुवार को दिनभर तेज सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी के बीच रात करीब नौ बजे में अचानक मौसम में बदलाव के चलते तेज आंधी चलनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। 20 से 25 मिनट की हल्की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है। गुरुवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज दिनभर में लू के थपेड़ों के चलते गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। वहीं रात्रि में करीब 9 बजे अचानक से तेज आंधी आई और मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के चलते आधे घंटे तक महानगरवासी परेशान रहे। करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति आधा घंटे की रफ्तार से आंधी चली। आंधी के साथ-साथ 20 से 25 मिनट तक हल्की बारिश भी हुई।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …