मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद में गुरुवार को दिनभर तेज सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी के बीच रात करीब नौ बजे में अचानक मौसम में बदलाव के चलते तेज आंधी चलनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। 20 से 25 मिनट की हल्की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है। गुरुवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज दिनभर में लू के थपेड़ों के चलते गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। वहीं रात्रि में करीब 9 बजे अचानक से तेज आंधी आई और मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के चलते आधे घंटे तक महानगरवासी परेशान रहे। करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति आधा घंटे की रफ्तार से आंधी चली। आंधी के साथ-साथ 20 से 25 मिनट तक हल्की बारिश भी हुई।