Breaking News

दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लूटी 20 किलो चांदी, फरार

मथुरा,  (हि.स.)। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने द्वारकेश पूरी कॉलोनी में स्कूटी सवार से 20 किलो चांदी की पायल लूट ली। स्कूटी सवार ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाश आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, एसएसपी ने जल्द खुलासे की बात करते हुए पुलिस टीम गठित कर दी है।

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में चांदी व्यापारी प्रभुदयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। मोतीलाल दुकान से करीब 300 मीटर दूर पहुंचा था, तभी बदमाशों ने द्वारकेश पूरी कॉलोनी में उसे रोक लिया और बैग में रखा चांदी लूट लिया।

मोतीलाल ने बताया, मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। 20 किलो चांदी के तार को लेकर मैं वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी गाड़ी रोक ली। मैं कुछ समझ पाता बदमाश ने गाड़ी में आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो मेरी आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए।

चांदी लूट की वारदात पास में लगे एक सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर दो बदमाश आए। जिसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था। मोतीलाल स्कूटी से जैसे ही उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर थैला लूटकर भागने लगे। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तत्काल बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन बाइक चला रहे बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी।

Check Also

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को अलाव के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी लकड़ी , जानिए क्या है तैयारी

–16 डिपो बनाए गए, नेट पर फायरवुड डिपो प्रयागराज टाइप करके खोज सकेंगे महाकुम्भनगर । …