Breaking News

दामाद पर तेजाब फेंकने का आरोप, ससुर अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति गंगाराम ने सोमवार को अपने दामाद के ऊपर को तेजाब फेंकने का आरोप लगाया। इससे वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। मामला घरेलू विवाद का होने के कारण भी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।

गंगाराम दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव हुसैनपुर पस्तौर थाना मैनाठेर आए थे। सोमवार को सुबह वह गांव से वह जयंतीपुर में अपने दामाद के घर गए। उनके दामाद ने 3 महीने पहले पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से उनकी बेटी रेखा लापता हैं, इसके दो बच्चे भी हैं। गंगाराम के भतीजे मुकेश व विक्की ने बताया कि उनके चाचा गंगाराम से आरोपित से कुछ विवाद हुआ और उसने उन पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। मुकेश ने बताया कि उनके चाचा गंगाराम दिल्ली में तिलक नगर में रहते हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …