Breaking News

दहेज में पांच लाख और कार की मांग पूरी न करने पर पति पर तीन तलाक देने का आरोप, 5 पर केस दर्ज

– महिला ने पति पर गलत संबंध बनाने और ससुर पर दुष्कर्म करने भी आरोप लगाया

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षत्र के नगर निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पति पर दहेज में पांच लाख रुपये और कार न देने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने पति पर गलत संबंध बनाने और ससुर पर दुष्कर्म करने भी आरोप लगाया हैं। थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर शनिवार को पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

महिला का निकाह 20 फरवरी 2020 को मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। वह उस पर मायके से पांच लाख रुपये व गाड़ी लाने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने पति पर गलत संबंध बनाने और ससुर पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया। 23 फरवरी को उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर के आधार पर थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने मामले में आज पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …