Breaking News

दहेज न मिलने पर महिला को पिलाया तेजाब, एसएसपी से शिकायत के बाद रास्ते में मौत

मेरठ  (हि.स.)। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को तेजाब पिला दिया। मंगलवार को पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी से शिकायत कर वापस लौटते समय रास्ते में विवाहिता की मौत हो गई।

गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर क्षेत्र के बखरवा गांव निवासी सरिता पुत्री विजय पाल का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी धर्मेंद्र पुत्र घसीटा के साथ पांच फरवरी 2023 को हुआ था। आरोप है कि कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग सरिता का उत्पीड़न करने लगे। सरिता ने अपने मायके पक्ष से इस मामले की शिकायत की। मायके पक्ष के लोग जब सरिता की ससुराल पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को जान से मारने की नीयत से ससुरालियों ने उसे तेजाब पिला दिया। जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में सरिता को अस्पताल में भर्ती करा या गया। ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की। उल्टे पुलिस समझौते का दबाव बना रही है। एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि शिकायत करने के बाद वापस लौटते समय रास्ते में सरिता की मौत हो गई। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सरिता ने माधवपुरम पुलिस चौकी पर आकर लिखित में बयान दिया था कि ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने खुद ही तेजाब पी लिया था। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। इसके बाद सरिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …