Breaking News

दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत 8 पर केस दर्ज, पीड़िता ने देवर पर…

-पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म की कोशिश का भी लगाया आरोप

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि पति और उसके ससुरालवाले उसके मायके पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने पति, देवर समेत आठ आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला का निकाह इसी साल 27 अप्रैल को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव धनारी में हुआ था। महिला का आरोप है कि निकाह के बाद से पति और अन्य ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने मारने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। पीड़िता के अनुसार दो अगस्त को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह मायके में रह रही है। आरोप है कि 21 अगस्त को पति और अन्य ससुराल वाले उसके मायके पहुंचे और दहेज को लेकर मारपीट की। बाद में पति ने तीन तलाक दे दिया। एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई थी, जिसके बाद कप्तान के ओदश पर पर बीती देर रात्रि एफआईआर के आदेश हुए।

मामले में थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, देवर, सास-ससुर, समेत आठ आरोपित ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …