Breaking News

दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से तीन दिन पहले रिश्ता तोड़ा, बारात लाने से किया इनकार

-युवती की मां ने थाना कुंदरकी को दी तहरीर में लगाई कार्रवाई की गुहार

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने थाना कुंदरकी में शनिवार को दी तहरीर में कुंदरकी क्षेत्र निवासी अपनी बेटी के होने वाले सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी से तीन दिन पहले रिश्ता तोड़ बारात लाने से इनकार कर दिया।

कटघर क्षेत्र निवासी युवती की मां ने थाना कुंदरकी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ माह पहले उसकी बेटी का रिश्ता कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुआ था। दो माह पूर्व गोद भराई की रस्म भी हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया गोद भराई की रस्म के बाद दोनों परिवार के लोग खुश थे। इस दौरान उन्होंने दहेज की मांग भी रख दी थी। 28 नवंबर को बेटी की बारात आनी थी। वर पक्ष ने 24 नवम्बर की रात्रि में दहेज के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि दहेज देने में वह असमर्थ हैं जिसके बाद आज सुबह शनिवार को लड़के पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से इनकार कर दिया। युवती की मां ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …