मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी उर्मिला बिंद ने थाना पुलिस को दी तहरीर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और सास पर मारपीट व घर से निकालने का आरोप लगाया। थाना पुलिस सोमवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मझोला के कांशीराम नगर की रहने वाली पीड़िता उर्मिला बिंद ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बीती 7 नवंबर को पति विनीत कुमार और सास मुनिश देवी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको बेल्ट और लातघूंसों से बुरी तरह पीटा। पीड़िता का आरोप हैं कि बीते लगभग एक माह से आरोपित पति उसके साथ लगातार मारपीट और गाली गलौज कर रहा है।
पीड़िता के अनुसार उसका मायका मुम्बई का हैं और यहां उसका कोई भी नहीं हैं इसीलिए ऐसी स्थिति आरोपित पति और सास उसे घर में ताले में बंद करके रखते हैं। 7 नवंबर को जब आरोपी मारपीट कर रहा था तो शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने बचाया। पीड़िता के अनुसार पति और सास दोनों दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।
थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर सोमवार को आरोपित पति और सास के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।