Breaking News

दस हजार रुपये घूस लेते एपीओ को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, अब होगा…

 

जौनपुर  (हि.स.)। महराजगंज ब्लाक पर तैनात मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एपीओ को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने सोमवार को रंगे हाथ धर दबोचा और महराजगंज थाने ले गयी। जहां एपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। यह कार्रवाई मनरेगा रोजगार सेवक की शिकायत पर की गयी।

महराजगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत चारो के मनरेगा ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार मिश्र ने शनिवार वाराणसी एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत की थी कि उन्हें कई माह से मनरेगा कार्य कराने पर जोर डाला जा रहा है। कार्य प्रस्ताव की तैयार फाइल के बाद भी वित्तीय स्वीकृति नहीं हो रही थी। ग्राम पंचायत चारो में सगरा तालाब पार्ट-1 की खुदाई कार्य हेतु प्रस्तावित फाइल 6 लाख 99हजार रुपये की 20अक्टूबर को वित्तीय स्वीकृति हेतु ब्लाक के एपीओ रोहित कुमार मिश्रा को सौंपी गयी। फाइल के साथ एपीओ रोहित कुमार ने 21 हजार रुपये रिश्वत मांगा। आहत होकर रोजगार सेवक संतोष कुमार मिश्र ने शनिवार को एंटी करप्शन वाराणसी को लिखित शिकायत की।

शिकायत पर सोमवार पहुंची एंटी करप्शन टीम ने ब्लाक कार्यालय के पीछे अपराह्न 3:25 बजे संतोष द्वारा दिए गए 10 हजार रुपये के साथ एपीओ रोहित कुमार मिश्र को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने एपीओ को महराजगंज थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कराया। इंटीग्रेशन टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में एंटी करप्शन टीम निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घूस मांगने की लिखित शिकायत की गई थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है। इन्हें गिरफ्तार किया गया है। अन्य विधि कार्रवाई प्रचलित है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …