Breaking News

दर्दनाक हादसा : उप्र के बरेली में पुआल में लगी आग से चार बच्चियों की गई जान

 

बरेली,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्राम नवादा बिलसंडी में एक घर की छत पर रखे पुआल में आग लगने से चार बच्चों की जलने से मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक फरीदपुर क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का घर है, जिसके घर की छत पर पुआल रखा था। दोपहर उसमें आग लग गई। इससे पास में खेल रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से झुलस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक चारों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। इनमें प्रियांशी (5) पुत्री भीम, मानवी (3) पुत्री अमिताभ, नैना (5) पुत्री सुखवीर की मौके पर ही मौत हो गई। चौथी बच्ची नीतू (6) पुत्री अमिताभ की बाद में मौत हो गई। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम आला अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …