Breaking News

दर्दनाक : सरयू में डूब गए कानपुर के तीन लाडले, रामलला के दर्शन को गए थे छह दोस्त

बर्रा विश्व बैंक कालोनी से रामलला के दर्शन को गए थे छह दोस्त

 

कानपुर / अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी से कानपुर के लिए एक दर्दनाक खबर आई है। रामलला के दर्शन करने गए तीन दोस्तों की सरयू की लहरों के बीच जिंदगी का अंत हो गया, जबकि तीन दोस्तों को गोताखोरों ने बचा लिया। यह सभी छह नौजवान बच्चे शनिवार की शाम अयोध्या के लिए कानपुर से निकले थे।

जानकारी के मुताबिक, बर्रा क्षेत्र की विश्व बैंक कालोनी के आई ब्लॉक निवासी रवि मिश्रा (20 वर्ष), हर्षित अवस्थी (18 वर्ष), प्रांशु सिंह चौहान (16 वर्ष) के साथ कृष्णा सहगल, तनिष्क पाल और अमन शर्मा बीते शनिवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए निकले थे। रविवार को सुबह दर्शन करने के बाद सभी दोस्त सरयू नदी में स्नान करने के लिए निकले थे। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सभी युवक आम स्नान घाट के बजाय राम कथा पार्क के करीब स्थित श्मशान घाट के करीब संत तुलसीदास घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान सरयू का जलस्तर कम होने के चलते रवि मिश्रा स्नान करने के लिए गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में हर्षित और प्रांशु भी बचाने के लिए गहरी धारी में उतर गए। देखते-देखते तीनों डूबने लगे तो कृष्णा, अमन और तनिष्क ने बाहर निकलकर मदद की गुहार लगाई। शोर सुनकर गोताखोर सरयू में कूदे। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रवि, हर्षित और प्रांशु को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंच गए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना में संज्ञान लिया है।

दर्शन करने के बाद चहक रहे थे सभी दोस्त

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के बाद सभी छह दोस्त बहुत खुश थे। उन्होंने दर्शन करने के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …