Breaking News

दरिंदगी : होटल में युवती से गैंगरेप, पीड़िता बोली- उधार के रुपये देने के लिए बुलाया, पहले कबाब खिलाया, फिर…

बरेली में एक युवती को रजानी होटल में बुलाकर गैंगरेप किया। आरोपी दूसरे समुदाय के रहने वाले हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उधार के 30 हजार रुपये देने के लिए बुलाया। पहले होटल में कबाब खिलाया, फिर नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया। पुलिस ने युवती की सहेली, व गैंगरेप करने वाले दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह घटना 2 सितंबर की है, 4 सितंबर को आरोपियों ने युवती के मंगतेर को अश्लील वीडियो भेज दी। जिसके बाद 5 सितंबर को युवती ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बुधवार रात बारादरी थाने में केस दर्ज किया है।

प्रेमनगर की रहने वाली है युवती

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 25 साल की युवती ने बताया कि किला के हुसैन बाग निवासी सहेली ने एक महीने पहले 30 हजार रुपये उधार लिए थे। उसने 1 सितंबर को सहली से रुपये मांगे। उसके बाद 2 सितंबर को डीडीपुरम स्थित एक कैफे पर सहेली ने उसे बुलाया।

उस समय वहां दो युवक पहले से मौजूद थे। उसके बाद सहेली ने कहा कि पैसे सेटेलाइट बस अड्‌डे के पास मिलेंगे, हमें वहीं पर चलना होगा। शाम 6 बजे सहेली, पीड़िता को रुपये देने के बहाने सेटेलाइट बस अड्डे के पास रजानी होटल में ले गई।

कबाब खिलाकर किया गैंगरेप

पीड़िता ने पुलिस बताया कि होटल में सहेली ने उसे नशीली दवा पड़ी हुई कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसी दौरान सहेली के दोनों युवक अश्लील हरकतें करने लगे और दुष्कर्म किया और वीडियो और फोटो बना लिए।

विरोध करने पर सहेली व उसके साथियों ने कहा कि तुझे गाय का मांस खिलाकर तेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया है और तू मेरे धर्म की हो गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सहेली और उसके साथ 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें पीड़िता की सहेली को नामजद किया है, दो युवकों पर अज्ञात में एफआईआर की है।

30 हजार रुपये भूल जा, 5 लाख दे

पीड़िता ने बताया कि युवती ने कहा कि अब तू 30 हजार भूल जा। तुझे 5 लाख रुपये देने होंगे। तेरे वीडियो फोटो बना हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सहेली ने अश्लील वीडियो मंगेतर को भेज दिए। साथ ही दबाव बना रही है कि तुझे दोनों युवकों के साथ सम्बंध बनाए रखने होंगे, नहीं तेरी वीडियो फोटो इंटरनेट पर डाल देंगे।

इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवती, दो अज्ञात के खिलाफ धारा 376 डी, 504, 406, 328,354,384,506, और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी जांच सीओ करेंगे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …