Breaking News

दरिंदगी : ऑटो चालक ने महिला की पिटाई कर लूटी अस्मत, फिर दी गाली गलौज कर…

आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला ने एक आटो चालक पर उसकी पीटाई करने के साथ जबरन आटो में दुष्कर्म करने के साथ गाली गलौज कर धमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार वह ट्रामा  सेन्टर मे प्राइवेट जब करती थी रोज आने-जाने के लिए उसकी माता-पिता ने रोहित पुत्र गुड्डू साहू  एल०डी० कालोनी थाना आलमबाग निवासी का ऑटो किराये पर लगा रखा था।
जिससे वह  रोज आती ट्रामा सेंटर आती जाती थी। आरोप है कि आरोपित आटो चालक रोहित साहू ने उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातो मे प्रेम के झासे में फसा लिया और बीते  11 सितम्बर की  रात्रि समय करीब 11-12 बजे के बीच उसके साथ एल डी कालोनी मे अपने ऑटो रिक्शा के अन्दर जोर जबरदस्ती से उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बाल पकड़ कर घसीट पीटाई कर भगा दिया। जिसके चलते पीड़िता ने आरोपित आटो चालक के खिलाफ स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद दुष्कर्म गाली गलौज धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित आटो चालक की तलाश की जा रही है।

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, पिछले तेरह वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही थी मृतका

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप लखनऊ।  पीजीआई थाना क्षेत्र के डिफेंस स्पो …