Breaking News

दबंगों ने घर मे घुसकर पति पत्नी व पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, पत्नी की हालत गम्भीर

जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के दूल्हेपुर गांव में शुक्रवार की रात को दबंगों ने घर मे घुसकर पति पत्नी तथा पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में तीनों को चोटें आईं हैं। पत्नी को काफी गम्भीर चोट आयी है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया। घटना से गांव में दहशत है।

ऊक्त गांव निवासी आशीष चौबे के घर के पास आबादी की जमीन से रास्ते को लेकर गांव के ही लालजी सरोज से विवाद चल रहा है। आशीष चौबे तथा लालजी सरोज व अन्य से कई बार उक्त जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। दो महीने पूर्व भी विवाद हुआ था। प्रधान अखिलेन्द्र सिंह व गांव के अन्य लोगों ने समझा बुझाकर मामले का निस्तारित करवाया था। शुक्रवार की रात को आशीष चौबे परिवार के साथ खाना खा रहे थे। उसी समय उक्त विवाद को लेकर लालजी सरोज व उनके पुत्रों धरम सरोज, करमजीत सरोज, दीपक सरोज, नवल सरोज तथा करन सरोज पुत्र चन्द्रशेखर सरोज ने लाठी डंडे, तलवार, गंड़ासा से हमला कर दिया। उन लोगों के हमले में आशीष चौबे, उनकी पत्नी रेखा चौबे व पुत्र जयेश चौबे घायल हो गए। आशीष तथा उनकी पत्नी के सिर में चोट लगी। रेखा चौबे की चोट काफी गम्भीर थी। वह मौके पर ही बेहोश हो गयीं। पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होनें घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर आशीष चौबे तथा जयेश चौबे का प्राथमिक उपचार किया गया। रेखा चौबे के सिर की गम्भीर चोट को देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने लालजी व उनके चारों पुत्रों तथा करन सरोज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गयी है। मामले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जमीनी विवाद का मामला है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी इलाज के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …