Breaking News

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी लुधियाना-सहरसा-लुधियाना एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लुधियाना सहरसा के मध्य आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04698/04697 लुधियाना-सहरसा-लुधियाना एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों में सामान्य स्लीपर एवं वातानूकुलित कोच होंगे। दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04698 लुधियाना सहरसा एक्सप्रेस आज रात 10:15 बजे पर लुधियाना से चलेगी जो ढंढारी कला, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए शनिवार को सुबह 5:50 बजे पर मुरादाबाद पहुंचेगी यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 6 बजे चलकर बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी, बख्तियारपुर होते हुए रविवार सुबह 5 बजे सहरसा पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने कहा वापसी में ट्रेन संख्या 04697 सहरसा लुधियाना एक्सप्रेस सहरसा से 3 नवंबर को सुबह 10 बजे चलेगी जो सिमरी, बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली होते हुए 4 नवंबर को सुबह 8:10 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 8:20 बजे चलकर सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा सरहिंद, ढंढारी कलां होते हुए 4 नवंबर को शाम 4 बजे लुधियाना पहुंचेगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …