Breaking News

तेजस एक्स्प्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, इस तरह हुआ ये खौफनाक हादसा

औरैया  (हि.स.)। कन्चौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम तेजस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।

आनंद विहार से मऊ जा रही समर स्पेशल ट्रेन को तेजस एक्स्प्रेस को पास करने के लिए प्लेटफार्म नंम्बर—एक पर डाउन लाइन की लूप लाइन पर रोका गया। उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे दो युवक ट्रेन से उतरकर मेल लाइन की तरफ खड़े हो गये। उसी दौरान तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गयी।

तेजस एक्सप्रेस को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया। घटना के आधे घंटे बाद समर स्पेशल को भी रवाना किया गया। मेल लाइन पर दोनों शव पड़े होने के कारण पीछे आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को डाउन ट्रैक की लूप लाइन से गुजारा गया।

सूचना पर फफूंद स्टेशन की आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …