बेगूसराय, (हि.स.)। आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल सहित 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन दिसम्बर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल एवं गया से खुलने वाली 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है।
तीन, चार एवं पांच दिसम्बर को एसएमभीबी बेंगलूरु से खुलने वाली 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस तथा तीन एवं चार दिसम्बर को धनबाद से खुलने वाली 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस रद्द किया गया है। चार दिसम्बर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी एक्सप्रेस, बेंगलूरु से खुलने वाली 06509 बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल तथा एरणाकुलम से खुलने वाली 22643 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
पांच दिसम्बर को पटना से खुलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस, एसएमभीबी बेंगलूरू से खुलने वाली 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल, चेन्नई से खुलने वाली 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस तथा पांच, छह एवं सात दिसम्बर को दानापुर से खुलने वाली 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस तथा छह दिसम्बर को दानापुर से खुलने वाली 06510 दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल को रद्द कर दिया गया है।
इसी प्रकार छह एवं सात दिसम्बर को एल्लेपी से खुलने वाली 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस, सात दिसम्बर को एसएमभीबी बेंगलूरु से खुलने वाली 15227 एसएमभीबी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, सात दिसम्बर को पटना से खुलने वाली 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस तथा छह दिसम्बर कोयम्बटूर से खुलने वाली 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।