Breaking News

तीसरे शतक से चूके दुनिया के दो महान बल्लेबाज, एक 199 पर अटका तो दूसरा 199 पर हुआ आउट

नई दिल्‍ली,(ईएमएस)। इंटरनेशनल टेस्‍ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में अब तक दो बैटर ही 299 के स्‍कोर पर पहुंचने के बावजूद तिहरे शतक से वंचित रहे हैं, इसमें से एक बैटर को पूरी टीम के आउट होने के कारण नाबाद पवेलियन लौटना पड़ा था जबकि दूसरा 299 रन के स्‍कोर पर आउट हुआ था। ऑस्‍ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन 1932 में 299 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे जबकि न्‍यूजीलैंड के मार्टिन क्रो को 1992 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट में 299 के स्‍कोर पर आउट हो गए थे।

तिहरा शतक चूकने वाले पहले बल्लेबाज ऑस्‍ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन थे जिन्‍होंने वर्ष 1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में 23 चौकों की मदद से 299 रन बनाए थे और पूरी टीम के आउट होने से वह नाबाद रहे थे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी 513 रनों पर खत्म हुई। डॉन ब्रेडमैन ने 299 (नाबाद) रन बनाए थे जबकि ओपनर बिल वुडफुल ने 82 रन बनाए। बिल पांसफोर्ड (5) के रूप में पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद ब्रेडमैन और वुडफुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 186 रन की साझेदारी खेली और दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी का स्‍कोर चार विकेट पर 302 रन था और ब्रेडमैन 170 तथा कीथ रिग 32 रन पर खेल रहे थे।

टेस्‍ट के तीसरे दिन एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ से डॉन ब्रेडमैन रन बनाते रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के आठ विकेट 499 पर गिर गए थे और सभी को उत्‍सुकता यही थी कि डॉन ब्रेडमैन तिहरा शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं। उन्‍होंने आखिरी विकेट के लिए पड थर्लो के साथ 14 रन बनाए इस समय ब्रेडमैन 299 रन बना चुके थे। दुर्भाग्‍यवश 513 के स्‍कोर पर थर्लो रन आउट हो गए और ब्रेडमैन 299 रन ही बना पाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को 205 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी 274 रन ही बना गई। जीत के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को 70 रन बना थे जो टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था। वैसे 1932 के एडिलेड टेस्‍ट में 299 पर नाबाद रहने से पहले 1930 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रेडमैन तिहरा शतक बना चुके थे।
ब्रेडमैन के 299 रन पर के बाद 58 साल बाद एक और टेस्‍ट क्रिकेट में एक अंक से तिहरा शतक चूका। यह बल्लेबाज थे न्‍यूजीलैंड के मार्टिन क्रो 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्‍ट में मार्टिन दूसरी पारी में 299 के स्‍कोर पर आउट हो गए। उन्‍हें नॉन रेगुलर बॉलर अर्जुन रणतुंगा की गेंद पर विकेटकीपर तिलकरत्‍ने ने कैच किया। मार्टिन क्रो जब अब इस दुनिया में नहीं है उनका यही टेस्‍ट में सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा। मैच में न्‍यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 671 रन कर पारी घोषित कर दी थी जबकि श्रीलंका की पहली पारी 497 रन पर समाप्‍त हुई थी। ड्रॉ रहे इस टेस्‍ट में क्रो प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए थे। मार्टिन क्रो के बाद इंग्‍लैंड के एलिस्‍टर कुक (294), भारत के वीरेंद्र सहवाग (293), वेस्‍टइंडीज के विव रिचर्ड्स और रामनरेश सरवन (291-291 रन) और न्‍यूजीलैंड के रॉस टेलर (290) भी 290 से 300 के बीच के स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं।

टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 12 बेस्टमैन 199 रन पर आउट हो चुके हैं. इसमें भारत के मोहम्‍मद अजहरुद्दीन व केएल राहुल भी शामिल है और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्‍लेसी व डीन एल्‍गर शामिल हैं। खास बात यह है कि इन चारों बेस्टमैनों का टेस्‍ट करियर टॉप स्‍कोर 199 ही है और ये दोहरा शतक नहीं बना सके। अजहर, डुप्‍लेसी और एल्‍गर रिटायर हो चुके हैं लेकिन राहुल के पास अभी भी 199 के ‘बैरियर’ को तोड़कर दोहरा शतक बनाने का मौका है। इन चार बेस्टमैनों के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज और सनथ जयसूर्या.पाकिस्‍तान के मुदस्‍सर नजर और यूनिस खान, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ, स्‍टीव स्मिथ और मैथ्‍यू इलियट तथा इंग्‍लैंड के इयान बेल भी 199 के स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …