Breaking News

तीसरी आंख की निगरानी में होगी पीसीएस भर्ती परीक्षा…पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

डीएम ने जांची-परखीं जिले के चारों केंद्रों की तैयारियां, पढ़ाया दायित्वों का पाठ

कानपुर देहात। जिले के चार केंद्रों में 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। केंद्र निर्धारण के बाद निष्पक्ष परीक्षा कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है। सोमवार को डीएम ने समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रश्रपत्रों को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखने का निर्णय लिया गया है। कहीं से कोई गड़बड़ी न हो, इस पर चर्चा हुई।
माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम आलोक सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों से कोषागार तक रूट चार्ट बना लें। सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थाक अपने दायित्वों को अच्छे से समझ लें। परीक्षा निर्देशिका को भी अच्छे से पढ़ लें। केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्थाओं को केंद्र व्यवस्थापक ठीक करा लें। ऐन वक्त पर कोई गड़बड़ी नहीं मिलनी चाहिए। केंद्र पर साफ सफाई पर्याप्त रहे। पेयजल की व्यवस्था सुलभ हो। डीएम ने कहा कि कमरों में रोशनी की व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए, ताकि किसी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो। डीएम ने पुलिस, कार्यदायी संस्था, कंट्रोल प्रभारी, कार्मिकों, केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा में पारदर्शिता रखने व दायित्वों का निर्वहन ठीक से करने का पाठ पढ़ाया।

डीएम ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि परीक्षा के लिए पूरी व्यवस्था के साथ केंद्र तैयार हैं। लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि ने परीक्षा में बरती जाने वाली सावधानियां व आवश्यक तैयारियों के बाबत जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रशासन अमित कुमार, लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक मेघनंद, एएसपी राजेश कुमार पांडेय, डीआईओएस ब्रजभूषण चौधरी, सभी केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अफसर मौजूद रहे।
 
चार केंद्रों में परीक्षा देंगे 1728 परीक्षार्थी
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित है। परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से अकबरपुर इंटर कालेज अकबरपुर में 480 परीक्षार्थी, अकबरपुर डिग्री कालेज में 480 परीक्षार्थी, श्रीकृष्ण औद्योगिक इंटर कालेज मोहम्मदपुर में 384 व राम स्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज में 384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने हैं। कुल 1728 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …