Breaking News

तीन मासूमों के हत्यारों को मृत्युदंड की सजा मुकर्रर, एक-एक लाख का जुर्माना भी

  

बुलंदशहर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में योगी सरकार द्वारा शुरू कराए गए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जघन्य अपराधों के मामले में जल्द फैसले सुनाए जाने से वादकारियों को शीघ्र न्याय मिलने लगा है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है, जहां बुधवार को महज चार साल में एडीजे प्रथम कोर्ट के न्यायाधीश ने तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या के दोषी सलमान, इमरान और बिलाल को मृत्यु दण्ड और एक-एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। हथियारों को फांसी की सजा मुकर्रर किए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने सरकार और न्यायालय दोनों का आभार जताया है।

बुलंदशहर की एडीजे प्रथम कोर्ट के एडीजीसी विजय शर्मा ने बताया कि जहांगीराबाद के गांव जलीलपुर निवासी माहे आलम और जमशेद दोनों भाई बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में आकर रहने लगे थे। 24 मई 2019 को माहे आलम और जमशेद ने अपने घर पर रोजा इफ्तार पार्टी रखी थी, जिसमें गांव के ही सलमान, बिलाल और इमरान को नहीं बुलाया। इसके बाद वह दोनों भाइयों से रंजिश रखने लगे। 24 मई 2019 को घर के बाहर खेल रही अलीबा (07) पुत्री माहे आलम, आसमां (09) पुत्री जमशेद और अब्दुल रहमान (08) अचानक गायब हो गये।

काफी तलाशने के बाद पता चला कि गांव के ही तीन युवक बहला फुसलाकर तीनों बच्चों को अपने साथ ले गए। जब काफी तलाश किया तो शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव धतूरी में तीनों के शव बरामद हुए। गोली मार कर तीनों बच्चों की हत्या की गई थी। हत्या के बाद शवों को ट्यूबवेल की होदी में डाल दिया गया।

एडीसी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त संदर्भ में माहे आलम का निवासी फैसलाबाद ने अलीबा, आसमा और अब्दुल रहमान की नृशंस हत्या करने के आरोप में सलमान, बिलाल पुत्र असलम निवासी जलीलपुर थाना जहांगीराबाद और इमरान निवासी मिर्जापुर बुलंदशहर के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में धारा 302 और 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ऑपरेशन कनविक्शन से हुई वाद में सुनवाई तेज

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तीन बच्चों की नृशंस हत्या के मामले को जघन्य अपराध मानते हुए ऑपरेशन कनविक्शन में चिन्हित किया गया। पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गवाहों के बयानों को शीघ्रता से पूरा कराया। सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत शीघ्र वाद की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया, जिससे पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सका।

इन हत्यारों को मृत्युदंड मुकर्रर

एडीजे प्रथम कोर्ट के एडीजीसी विजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को अलीबा, आसमां और अब्दुल रहमान की हत्या के दोषी सलमान पुत्र अलीमुद्दीन, बिलाल पुत्र असलम निवासी जलीलपुर और इमरान पुत्र असगर निवासी मिर्जापुर को दोषी करार दिया था। बुधवार को उक्त मामले में एडीजे प्रथम कोर्ट के न्यायाधीश मनु कालिया ने तीनों हत्यारों को मृत्युदंड और एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा मुकर्रम की है।

न्यायालय और सरकार के प्रति जताया आभार

आसमां के पिता जमशेद ने हत्यारों को फांसी की सजा मुकर्रर होने के बाद न्यायालय के प्रति आस्था जताई। पीड़ित परिवार ने दो टूक कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कनविक्शन के बाद जल्द न्याय मिलने की उम्मीद थी। लेकिन महज चार साल में सजा मिलने के बाद भरोसा बढ़ गया है। पीड़ित परिवार ने सरकार और न्यायालय के प्रति आभार जाता है।

Check Also

ये क्या…हरियाणा के माेरनी हिल्स में जन्मदिन मनाने आये दिल्ली के दाे युवक समेत तीन की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़ । पंचकूला के पर्यटक स्थल मोरनी में स्थित एक होटल में सोमवार की अल …