Breaking News

तीन महीने बाद मिली थी जमानत, अगले दिन जेल से रिहा होने से पहले ही…

चोरी के आरोप में तीन महिने से जेल में था बंदी

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में उसे चोरी के आरोप में तीन महीने से बंद कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया है की शुक्रवार को हाई कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी, और सोमवार को उसकी रिहाई होना थी। लेकिन इसस पहले रविवार देर रात अचानक उसकी तबीयत अधिक खराब होने पर इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ सुबह के समय उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सर्वधर्म दामखेड़ा में रहने वाला सोनू बाल्मीकी (27) इलाके की निजी कॉलोनियों में साफ-सफाई का काम करने के साथ ही मेहनत-मजदूरी भी करते थे।

सोनू ने करीब तीन महीने पहले जयपुर निवासी लक्ष्मी से प्रैम-विवाह किया था। शादी के थोड़े दिनो बाद ही कोलार पुलिस ने चोरी के आरोप में सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिवार वालो ने बताया कि काफी प्रयासो के बाद शुक्रवार को सोनू को हाई कोर्ट से जमानत हो गई थी। और सोमवार को सोनू की जेल से रिहाई होनी थी। पुलिस ने बताया कि देर रात घबराहट और उल्टियां होने की शिकायत पर उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहॉ उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना सूबह के समय ही परिवार वालो को दे दी थी। मामले में गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। न्यायिक हिरासत में मौत होने के कारण डेथ मामले की न्यायिक जांच की जा रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …