मेरठ (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के मढियाई गांव में तीन बेटियों को एक पिता नहर में डुबाने जा रहा था। मां ने बचाने का प्रयास किया तो उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सरधना थाना क्षेत्र के मढियाई गांव निवासी कामिल ने बताया कि उसकी बहन नाजमा का निकाह दस वर्ष पहले पहले दिल्ली निवासी नफीस से हुआ था। शादी के बाद दोनों के चार बेटियां हुई। एक बेटी की मौत काफी समय पहले बीमारी के कारण हो चुकी है। इस समय नफीस अपनी ससुराल आया हुआ था। दोनों के तीन बेटियां सना (6), आलसिफा (4) और फिजा (2) हैं। तीन बेटियां होने के कारण नफीस उनसे खुन्नस रखता था। वह आए दिन अपनी पत्नी से कहता था कि तू हर बार बेटी पैदा करती है मेरा वंश कैसे बढ़ेगा। बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्साया नफीस अपनी तीनों बेटियों को लेकर गंगनहर में फेंकने के लिए चल दिया। पत्नी नाजमा ने पति काे रोका और पैर पकड़ लिये। इससे नाराज नफीस ने लाठी-डंडों से नाजमा की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे वह अधमरी हो गई। गंभीर हालत में नाजमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कामिल की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।